चीन पर ‘डिजिटल स्ट्राइक’, TikTok, UC ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप भारत में बैन

चीन पर ‘डिजिटल स्ट्राइक’, TikTok, UC ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप भारत में बैन

भारत-चीन सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने चीन पर ‘डिजिटल स्ट्राइक’ करते हुए TikTok, UC, हेलो और शेयर इट ब्राउजर समेत 59 ऐप पर बैन लगा दिया है, भारत ने स्पष्ट कहा है कि इन चाइनीज ऐप के सर्वर देश से बाहर मौजूद हैं, और इनके जरिए यूजर्स का डेटा चुराया जा रहा था, इन ऐप्स से देश की सुरक्षा और एकता को खतरा बना हुआ था, इसलिए ही इन्हें बैन करने का फैसला लिया गया है, सरकार ने इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 69-A के तहत इन चीनी ऐप को बैन किया है, सूचना मंत्रालय को मिल रही शिकायतों में कहा गया था कि एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ चीनी मोबाइल ऐप्स का गलत इस्तेमाल कर रहे है, इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर, गृह मंत्रालय को भी इस तरह के खतरनाक ऐप्स को तुरंत बैन करने के लिए रिकमंडेशन भेजी गई थी, हालांकि चीनी सरकार ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन चीन की सरकारी मीडिया ने कहा कि चीन की वस्तुओं के बहिष्कार के लिए भारत भी अमेरिका जैसे ही बहाने ढूंढ रहा है |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *