दुनिया में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी बीच चीन में कोरोना वायरस के 42 नए मामलों ने फिर से लोगों को चिंता में डाल दिया, कोरोना वायरस के दोबारा फैलने की चिंता को लेकर चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग NHC ने शुक्रवार को कहा कि COVID-19 के 42 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें गुरुवार को 38 दूसरे देशों से आए मामले भी शामिल हैं, बताया जाता है कि गुआंग्डोंग प्रांत में तीन और हेइलोंगजियांग प्रांत में एक नया कोरोना मामला दर्ज किया गया है, चीन ने गुरुवार को बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक नया ट्रायल प्रोटोकॉल शुरु किया, जिसमें कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों को एक बार फिर से टेस्ट कराया जाना है, चीन ने वुहान में 76- दिन का लॉकडाउन हटाने के एक दिन बाद यह कदम उठाया है, माना जाता है कि यहीं से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी