छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है, शुक्रवार को राजधानी रायपुर के नारायण हॉस्पिटल में अजीत जोगी ने अंतिम सांस ली, पूर्व सीएम अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्तपाल में भर्ती कराया गया था, बीते 9 मई से वे अस्पताल में भर्ती थे, अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका और डॉ पंकज ओमर की टीम उनका इलाज कर रही थी, अजीत जोगी को वेंटिलेटर की मदद से सांस दी जा रही थी, काफी दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी, तकरीबन 20 दिनों से पूर्व सीएम कोमा में ही थे, उनके ब्रेन को एक्टिव करने के लिए म्यूजिक थेरेपी का भी सहारा लिया जा रहा था, जोगी पिछले 21 दिनों से अस्पतान में थे, बताया जाता है कि 9 मई की सुबह उनकी हालत बिल्कुल सामान्य थी, सुबह के वक्त नाश्ते के बाद वे बंगले के बागीचे में बैठे थे इस दौरान उन्होंने पेड से गिरी गंगा इमली को खाया, जिसका बीज उनके गले में फंस गया, और वह बीज स्वांस नली में अटक गया, इस घटना के बाद पूर्व सीएम जोगी कोमा में चले गए, आज रायपुर के नारायण हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया, पूर्व सीएम अजीत जोगी का अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में कल शनिवार को होगा |