दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से देशवासियों को आगाह करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में लोगों से कहा, कि लोग बेवजह सामानों की जमाखोरी न करें और ना ही झूठी अफवाह फैलाएं, पीएम मोदी ने रविवार 22 मार्च को देश के लोगों से ‘जनता कर्फ्यू’ लगाकर सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक घरों से ना निकलने की अपील की, खासकर बुजुर्ग लोग ऐसी स्थिति में बाहर न निकलें, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि रविवार को शाम 5 बजे लोग अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर, पुलिस, पत्रकार, मेडिकल और जरुरी सेवा से जुड़े लोगों का 5 ताली और थाली बजकर आभार व्यक्त करें, आने वाले कुछ सप्ताह में जहां तक संभव हो अपना काम घरों से ही करें, हमें खुद को देखने और परखने का भी समय है, आपको बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस से करीब 9 हजार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है