जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आतंकवाद विरोधी दिवस पर सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है, जहां ज्वॉइंट ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, ये तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के सदस्य हैं, पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ जारी है इन आतंकियों के पकड़े जाने के बाद कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है, आतंकियों की सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी, सेना की 28 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने लोलाब के शाहगुन इलाके के ऊपरी इलाके में स्थित जंगल की घेराबंदी करते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी, करीब दो घंटे तक चले इस तलाशी अभियान के बाद इन तीनों युवकों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार किए गए तीन युवकों में से दो की पहचान जाकिर अहमद भट, आबिद हुसैन वानी के तौर पर हुई है, ये सभी लालपुरा शाहगुन कुपवाड़ा के ही रहने वाले हैं।