जम्मू-कश्मीर से आतंकियों के सफाया करने की मुहिम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है, सुरक्षाबलों ने पट्टन में दो आतंकियों को ढेर कर दिया, दोनों आतंकी कुलगाम हमले में शामिल थे।

वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने चार दिनों तक चलने वाले सर्च अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया, खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले हैं, जिनमें 5 एके राइफल, 7 पिस्तौल, चार हथगोले और अन्य आपत्तिजनक सामग्री शामिल हैं।