जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया है, सुरक्षाबलों ने त्राल इलाके में आतंकियों के छुपे होने की सूचना के बाद एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया, इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ हुई,दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए हैं, जिनकी शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है,सुरक्षा बलों का कहना है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आतंकवादी इस इलाके में छिपे हुए हैं,जिसके बाद जवानों ने बुधवार तड़के पुलवामा के त्राल में संयुक्त रुप से तलाशी अभियान शुरु किया,सुरक्षा बल के जवान जब गांव में घुसे तो आतंकवादियों ने छुपकर गोलीबारी शुरु की और सुरक्षा बलों ने इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।