जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट के तहत पुलवामा में सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह 3 और आतंकियों को ढेर कर दिया, इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 7 आतंकी मारे गए हैं, पुलवामा के जदूरा में बीती रात सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई, 1:00 बजे आतंकी छिपे होने की सूचना मिले ही सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके को चारों तरफ से घेरते ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, सीआरपीएफ की संयुक्त टीम, सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इस कार्रवाई को किया, सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जहां सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकियों को मार गिराया, मारे गए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं|
इससे पहले शुक्रवार को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में अलबदर के जिला कमांडर शकूर पररे, सुहैल भट समेत चार आतंकियों को मार गिराया गया, आईजी कश्मीर विजय कुमार का कहना है कि ये बीजेपी से जुड़े श्रीनगर के पंच निसार अहमद के अपहरण व हत्या में शामिल थे, आतंकियों के पास से इनसे दो एके 47 राइफल व तीन पिस्टल बरामद किए गए हैं, पिछले 24 घंटों में मारे गए 7 आतंकियों के साथ ही जम्मू कश्मीर में इस साल अभी तक मरने वाले आतंकियों का आंकड़ा 170 को पार कर गया है।