जम्मू-कश्मीर के सोपोर में CRPF के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है, इस हमले में केंद्रीय रिजर्व बल के 179 बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल शहीद हुए हैं, जबकि आतंकियों की फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हुई है, पेट्रोलिंग पार्टी पर हुए हमले 3 जवान और एक नागरिक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, बुधवार की सुबह यह हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ की एक पार्टी पेट्रोलिंग पर निकली थी, इस दौरान रेबन इलाके में CRPF पर अचानक फायरिंग होने लगी, जिसका सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं जबकि एक नागरिक की मौत हुई है, वहीं हमले में घायल तीन CRPF जवान और एक नागरिक की हालत गंभीर है।