जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में सुरक्षाबलों पर हुए दो बड़े आतंकी हमले में चार जवान शहीद हुए हैं और दो आतंकी मारे गए हैं, सोमवार को बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया, इस आतंकी हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं, सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकी को ढेर कर दिया, आतंकियों के पास से 2 पिस्टल और एक AK-47 राइफल जब्त की हैं, जबकि तीसरे आतंकी की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, अधिकारियों ने बताया, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर मारा गया है, क्रेइरी इलाके आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट नाका पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की अचानक हुई इस फायरिंग में सीआरपीएफ की 119 बटालियन के 2 जवान घायल हो गए, जिनकी बाद में मौत हो गई है, साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अफसर समेत 3 जवान शहीद हुए, बारामूला में आतंकी हमले के बाद कुलगाम के नेहमा इलाके में आतंकियों ने CRPF कैंप पर हमला कर दिया, हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया शाम होते-होते यहां पर फिर से शुरू हई फायरिंग में 2 जवान घायल हो गए, जिसमें एक और जवान शहीद हो गए |
