कोरोना लॉकडाउन के बीच जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मुठभेड़ में 5 आतंकियों को मार गिराया, सेना ने पिछले 24 घंटों में 9 आतंकियों को मार गिराया,साउथ कश्मीर के बटपुरा में सेना ने शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन के 4 आतंकवादियों को एनकाउंटर में ढेर किया था, वहीं केरन सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकियों को सेना ने मार गिराया,कुलगाम के हरमंदंद गुरी गांव में आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है और दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं,सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी।