जया बच्चन पर कंगना का निशाना,  इंडस्ट्री ने कौन सी थाली दी है?

जया बच्चन पर कंगना का निशाना, इंडस्ट्री ने कौन सी थाली दी है?

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक मौन धारण करने वाले नामी-गिरामी अभिनेता-अभिनेत्री अब बॉलीवुड में ड्रग्स के आरोप से बौखला गए हैं, ड्रग विवाद पर जया बच्चन और रवि किशन के बीच शुरू हुई जंग में पहले से ही हमलावर रही कगना रनौत ने जया बच्चन पर जमकर निशाना साधते हुए कई सवाल दागे, कंगना ने ट्वीट कर जया पर निशाना साधते हुए बताया है कि इस इंडस्ट्री में दो तरह की थाली देखने को मिलती हैं, एक थाली में तो सिर्फ एक्ट्रेस को आइटम नंबर मिलते हैं, वहीं दूसरी थाली वो है जहा पर नारीप्रधान और देश प्रेम फिल्में बनाई गई हैं, वे लिखती हैं- कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।

कंगना यहीं नही रुकी जया बच्चन पर ताबतोड़ निशाना साधते हुए लिखा कि, आप तब भी वही बात कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा जाता, ड्रग दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती, क्या आप तब भी ये ही कहती अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका मिले? हमारे लिए भी करुणा से हाथ जोड़कर दिखाएं, वहीं भोजपुरी सुपर स्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन का कहना है कि अगर थाली में जहर है उसमे छेद जरूर किया जाएगा, वे बॉलीवुड से ड्रग्स को खत्म करने की बात कह रहे हैं।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *