जासूसी प्रकरण के खुलासे से बौखलाया पाकिस्‍तान, भारतीय राजनयिक से जताई आपत्ति

जासूसी प्रकरण के खुलासे से बौखलाया पाकिस्‍तान, भारतीय राजनयिक से जताई आपत्ति

पाकिस्तान सीमा पर ही नहीं बल्कि भारत के भीतर भी अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, जासूसी के आरोप में दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग से दो अधिकारियों को निष्कासित किए जाने के भारत के फैसले पर आपत्ति जताने के लिए वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को सोमवार को तलब किया है, पाकिस्‍तान ने कहा कि उसने भारतीय राजनयिक को इसलिए तलब किया है कि वह यह बताना चाहता है कि नयी दिल्ली में पाक उच्चायोग के दो अधिकारियों को निषिद्ध घोषित करने की पाकिस्तान निंदा करता है, यही नहीं उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं, पाकिस्तान ने यह भी कहा कि भारतीय कार्रवाई कूटनीतिक संबंधों पर वियेना समझौते और कूटनीतिक नियमों का उल्लंघ है, आपको बता दें कि नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमिशन के दो कर्मचारी भारत के खिलाफ जासूसी करते पकड़े गए हैं, ISI के जासूस पाकिस्‍तानी हाई कमिशन में काम करते हुए इन्‍फॉर्मेशन जुटा रहे थे, रविवार को उन्‍हें रंगे हाथ क्‍लासिफाइड डॉक्‍यूमेंट एक्‍सचेंज करते पकड़ा गया, ISI के ये जासूस खुद को कारोबारी बताकर डिफेंस ऑफिसर्स से मिलते, और उनसे कहते थे कि न्यूज़ रिपोर्ट के लिए इन्‍फॉर्मेशन ले रहे हैं, इनको ISI से पूरी ट्रेनिंग मिली थी, आबिद हुसैन और ताहिर खान फर्जी आधार कार्ड लेकर घूम रहे थे, वो जिस कार में घूम रहे थे, उसे जावेद हुसैन चला रहा था, आरोप है कि ये डिफेंस अधिकारियों से बहाने से इन्‍फॉर्मेशन निकलवाने की कोशिश करते थे।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *