यूपी के जौनपुर संसदीय सीट से सांसद रहे चुके बीएसपी के पूर्व एमपी धनंजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पचहटिया में जल निगम के निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने लाइन बाजार थाने में धनंजय सिंह, उनके करीबी विक्रम सिंह समेत चार लोगों पर रंगदारी, अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है, पुलिस ने रविवार की देर रात पूर्व सांसद को उनके कालीकुट्टी स्थित आवास से गिरफ्तार किया, दोनों को कड़ी सुरक्षा में लाइन बाजार थाने से कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया जहां सीजेएम ने पूर्व सांसद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है, वहीं कोर्ट से बाहर निकलते हुए धनंजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चंद यादव पर व्यक्तिगत द्वेष और ठेकेदारी के विवाद में साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है।