टैक्स के नए सिस्टम की शुरुआत, टैक्सपेयर्स को फायदा-पीएम मोदी

टैक्स के नए सिस्टम की शुरुआत, टैक्सपेयर्स को फायदा-पीएम मोदी

देश में टेक्स सुधारों की दिशा में कई बदलाव करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईमानदार करदाताओं के लिए आज कई घोषणाएं की, इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि टैक्सपेयर्स चार्टर देश की विकास यात्रा में बहुत बड़ा कदम है, इसमें फेसलेस एसेसमेंट, अपील और टैक्सपेयर चार्टर जैसे बड़े रिफॉर्म हैं. फेसलेस एसेसमेंट और टैक्सपेयर चार्टर आज से ही लागू हो गए हैं, फेसलेस अपील 25 सितंबर यानी दीनदयाल उपाध्यान जन्मदिवस से देशभर में लागू हो जाएगी, पीएम मोदी ने कहा कि देश में चल रहा संगठनात्मक बदलाव का सिलसिला एक नए पड़ाव पर पहुंचा है, पीएम मोदी ने लोगों को टैक्स देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, ‘इन सारे प्रयासों के बीच बीते 6-7 साल में इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या में करीब ढाई करोड़ की वृद्धि हुई है, लेकिन ये भी सही है कि 130 करोड़ के देश में ये अभी भी बहुत कम है, उन्होंने टैक्सपेयर को उचित, विनम्र और तर्कसंगत व्यवहार का भरोसा दिलाया, अब आयकर विभाग को अब टैक्सपेयर की गरिमा का, संवेदनशीलता के साथ ध्यान रखना होगा, अब टैक्सपेयर की बात पर विश्वास करना होगा, डिपार्टमेंट उसको बिना किसी आधार के ही शक की नज़र से नहीं देख सकता, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो टैक्स देने में सक्षम हैं, लेकिन अभी वो टैक्स नेट में नहीं है, वो स्वप्रेरणा से आगे आएं, ये मेरा आग्रह है और उम्मीद भी।, आइए, विश्वास के, अधिकारों के, दायित्वों के, प्लेटफॉर्म की भावना का सम्मान करते हुए, नए भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करें |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *