अजय सिंह/उत्तर भारत में पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने ठंड के साथ घने कोहरे को बढ़ा दिया है, शुक्रवार को पूरे दिन कोहरे से प्रयागराज में हाड़कंपा देने वाली सर्दी की वजह से पिछले 48 घंटे में 12 लोग ब्रेन हेमरेज के शिकार हुए हैं, जिनमें 11 मरीजों को स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक अन्य मरीज को मेला के केंद्रीय अस्पताल से सदर बाजार स्थित छावनी के जनरल अस्पताल रेफर कर किया गया है, हालांकि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं।
शनिवार को दोपहर में धूप खिलने के बाद भी कोहरे से थोड़ी राहत मिली, और धूप ने कोहरे की हल्की परत को हटा दिया, लेकिन गलन से कोई राहत नहीं मिली, मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को दिन में गुनगुनी धूप खिलने से गलन व ठिठुरन से फिलहाल थोड़ी राहत के आसार हैं, ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी।