डॉ एस.ए.आर आब्दी की चौथी सफलता, शानदार प्रदर्शन बरकरार

डॉ एस.ए.आर आब्दी की चौथी सफलता, शानदार प्रदर्शन बरकरार

प्रयागराज: जज़्बा और जुनून हो तो कामयाबी तय है, संगमनगरी के होनहार प्रतियोगी डॉ एस.ए.आर आब्दी ने अपनी लगन से एक दो बार नहीं बल्कि चौथी बार असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कामयाबी पाई है, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के पूर्व छात्र डॉ आब्दी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा गवर्नेमेंट डिग्री कॉलेज के लिए अंग्रेजी का परीक्षा में अंतिम लिस्ट में अपना स्थान बनाकर उपलब्धि हासिल की है।

डॉ आब्दी इससे पहले भी लोक सेवा आयोग मध्य प्रदेश, लोक सेवा आयोग उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से अंग्रेजी के असिस्टेंट प्रोफेसर के रुप में चयनित हो चुके हैं, डॉ आब्दी वर्तमान में बैसवारा पीजी कॉलेज रायबरेली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं, डॉ आब्दी की इस कामयाबी से न केवल परिजन खुश हैं बल्कि रिश्तेदारों और दोस्तों ने भी मुबारकबाद दी |

लेखक, कवि और पत्रकार डॉ आब्दी की कई रचनाएं समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं, प्रिंट मीडिया से अपना करियर शुरु करने वाले डॉ एस.ए.आर आब्दी ने इलेक्टॉनिक मीडिया में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद शोध और शिक्षा जगत से नाता जोड़ लिया।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *