आदित्य/प्रयागराज: भारतीय जनसंघ के संस्थापक और बीजेपी के आदर्श डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर संगमनगरी में भारतीय जनता पार्टी के आहवान पर जिले भर में पौधारोपण अभियान चलाया गया, इस क्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ रणजीत सिंह के नेतृत्व में नैनी मंडल खरकौनी सेक्टर के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ पौधोरोपण अभियान चलाया गया इस अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद को याद करते हुए रणजीत सिंह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे, जिन्होंने देश की एकता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया वो करोड़ों देशवासियों के प्रेरणास्रोत रहेंं हैं।
वहीं दूसरी ओर कटरा स्थित बजरंग पार्क में भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मोत्सव के अवसर पर बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण करते हुए पौधारोपण किया गया।
आपको बता दें कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 में एक बंगाली परिवार में हुआ था, जहां उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की जिसके बाद वह पढ़ने के लिए इंग्लैंड चले गए और ब्रिटेन में बैरिस्टर बने, वह स्वदेश आकर कांग्रेस में शामिल हुए लेकिन कुछ वक्त बाद ही उनका कांग्रेस से मोहभंग हो गया, और 1940 तक हिन्दू महासभा का हिस्सा बन गए, प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अपनी कैबिनेट में मंत्री बनाया, लेकिन कांग्रेस सरकार से अनबन के बाद उन्होंने कैबिनेट छोड़ दी, और 1953 में अनुच्छेद 370 का विरोध करने के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर चले गए, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, 23 जून 1953 को विषम परिस्थितियों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का निधन हो गया।