47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, ऐतिहासकि समारोह बना रिकॉर्ड

47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, ऐतिहासकि समारोह बना रिकॉर्ड

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लिया, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम लिंकन की बाइबिल पर हाथ रख कर शपथ ली, अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह अमेरिकी संसद के अंदर कैपिटल रोटुंडा हॉल में आयोजित किया गया, डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है इस शपथ समारोह में कई विदेशी मेहमान और कारोबारी शामिल हुए, ट्रंप के शपथ ग्रहण में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, हंगरी के पीएम विक्टर ओरबान ने भाग लिया, जबकि यूके, फ्रांस जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन और भारत जैसे देशों के प्रतिनिधियों ने ट्रंप के शपथ समारोह में भाग लिया, इसके अलावा ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क, अमेज़ॅन के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस और मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी समारोह में शामिल हुए, डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह कई परंपराओं को तोड़ते हुए नये रिकॉर्ड भी बने।

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को शुभकामनाएं दी, पीएम मोदी ने ‘माई डियर फ्रेंड’ कहकर ट्रंप को संबोधित किया और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेते हुए बधाई दी।

आम तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति कैपिटल की सीढ़ियों पर शपथ लेते हैं, लेकिन वहां पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शपथ ग्रहण समारोह, प्रार्थना और भाषण का आयोजन इस बार रोटुंडा हॉल में किया गया था।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *