मुंबई:अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है,जहां कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, रिया को 22 सितंबर तक जेल में रहना होगा, तीन दिनों की लंबी पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार शाम रिया को गिरफ्तार किया,एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट के सामने पेश किया,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी,इसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। इसी बीच रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने जमानत अर्जी दाखिल की जिसे कोर्ट नामंजूर कर दिया, एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती का मंगलवार शाम को मुंबई के सायन अस्तपाल में मेडिकल टेस्ट करवाया, जहां रिया का कोविड-19 टेस्ट भी हुआ, जिसमें वह नेगेटिव पाई गईं।
