तबलीगी जमात पर भारत सरकार का रवैया सख्त हो गया है, गृह मंत्रालय ने निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल हुए 960 विदेशी नगारिकों का वीजा रद्द कर उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया, ये कार्रवाई जमात की ओर से गलत जानकारी में लिप्त पाए जाने पर हुई है, गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस समेत अन्य राज्यों के डीजीपी को निर्देश दिया है कि वे इन विदेशी नागरिकों के खिलाफ विदेशी एक्ट 1946 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई करें, दरअसल इनमें से अधिकतर लोग टूरिस्ट वीजा पर भारत आए हैं इसलिए ये किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते।