दिल्ली में हिंसा के आरोपी आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दयालपुर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है, इसके साथ ही उपद्रवियों के साथ दिखने वाले ताहिर हुसैन की ‘आतंक’ फैक्ट्री को भी पुलिस ने सील कर दिया है, आप पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप है कि उसने हिंसा भड़काई और अपने घर का इस्तेमाल इलाके में उपद्रव फैलाने के लिए किया, इंटीलेंस ब्यूरो के युवा अफसर अंकित शर्मा के पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन के खिलाफ मर्डर के आरोप में आईपीसी की धारा 302, 201, 365, 34 के तहत केस दाखिल हुआ है, आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर से पत्थरबाजी करते उपद्रवियों की तस्वीरें वायरल हुई तो पहले आप नेता और सांसद संजय सिंह ने आरोपों से इंकार करते हुए उसे खुद प्रताड़ित साबित करने की कोशिश की, लेकिन ताहिर हुसैन के खिलाफ लगातार सामने आते वीडियो के बाद AAP ने ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया है, फिलहाल सुरक्षा एजेंसिया सरगर्मी से ताहिर हुसैन की तलाश में जुटी हैं