आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालुओं के मौत की खबर है, वहीं की चपेट में आने से कई श्रद्धालू घायल हो गए हैं, तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए टोकन जारी करने से पहले बड़ा हादसा हुआ, मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है, सीएम नायडू ने कहा कि इस घटना से वे बहुत दुखी हैं, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू घायलों से मिलने कल यानी गुरुवार सुबह तिरुपति जाएंगे।
बुधवार शाम से ही टोकन सेंटर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके चलते मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई दरअसल वैकुंठ एकादशी के मौके पर तिरुमला तिरुपती देवस्थानम यानी टीटीडी भक्तों को तिरुमाला में 10 दिनों के लिए वैकुंठ द्वार दर्शन प्रदान कर रहा है, जिसके लिए 10 जनवरी से 19 जनवरी तक दर्शन किए जाना है, 9 जनवरी गुरूवार को सुबह 5 बजे से दर्शन के लिए टोकन जारी किया जाना था, इन एसएसडी टोकन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ थी, बुधवार देर रात 9:30 बजे वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई, इस हादसे में तमिलनाडु के सेलम की एक महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग हादसे में घायल हुए हैं।