बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए तुर्की गए हैं, फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले उन्होंने वहां के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन की पत्नी अमीन से मुलाकात की, इसके साथ ही आमिर खान विवादों में घिर गए हैं, 15 अगस्त को हुई इस मुलाकात के बाद से आमिर खूब ट्रोल किए जा रहे हैं, एक ओर सोशल मीडिया यूजर्स आमिर को एंटी-नेशनल बता रहे हैं, वहीं इस मामले पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं, आमिर से मुलाकात के बाद तुर्की राष्ट्रपति की पत्नी अमीन ने लिखा- ‘‘दुनियाभर में मशहूर भारतीय अभिनेता, फिल्ममेकर और डायरेक्टर आमिर खान से इस्तांबुल में मिलकर बहुत खुशी हुई मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आमिर ने अपनी लेटेस्ट मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग तुर्की के अलग-अलग इलाकों में करने का फैसला लिया है, मैं इसके लिए तैयार हूं।’’ इस पर एक ट्विटर यूजर ने आमिर से सवाल पूछते हुए लिखा कि आमिर ने भारत के मित्र इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मिलने से इनकार कर दिया था।
लेकिन पाकिस्तान के दोस्त तुर्की की फर्स्ट लेडी से मिलने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई, एक अन्य यूजर ने लिखा- आज के दौर में तुर्की का स्टैंड पूरी तरह भारत विरोधी है, सरकार की सलाह थी कि कि तुर्की की किसी भी तरह की यात्रा को अवॉइड करें, इस बीच भारत का एक सुपरस्टार तुर्की की प्रथम महिला से मिलता है, एंटी-नेशनल न बोलें तो क्या कहें, तुर्की राष्ट्रपति की पत्नी से आमिर की मुलाकात का बीजेपी, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठन विरोध कर रहे हैं, तो वहीं, कांग्रेस ने अभिनेता का समर्थन किया है, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया, आमिर खान स्वतंत्र नागरिक हैं, वे जिससे चाहें, उससे मिल सकते हैं, क्योंकि न तो वे हमारे राजदूत हैं, न सांसद हैं और न ही सरकारी अधिकारी, ऐसे में उन्हें किसी से मिलने में क्यों दिक्कत होनी चाहिए, हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में यह स्पष्ट किया कि वे तुर्की का विरोध करते हैं, सिंघवी के ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया का रिएक्शन आया, उन्होंने कहा कि आमिर को कुछ भी करने की पूरी स्वतंत्रता है, लेकिन क्या देश के प्रति उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है, आमिर आज जो भी हैं, वह भारतीयों के प्यार के कारण हैं, जबकि तुर्की हमेशा भारत के खिलाफ बोलता रहा है, मुझे पूरा यकीन है कि आमिर के दिल में भारत बसता है, यह वही तुर्की है, जिसने दिल्ली दंगों के दौरान कहा था कि भारत में मुसलमानों को प्रताड़ना दी जा रही है, अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते इस को आगे बढ़ाया गया है |