हरियाणा में बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट के खिलाफ मार्केट अधिकारी और कर्मचारियों का विरोध शुरू हो गया है, नाराज कर्मचारियों की मांग है कि सोनाली फोगाट को गिरफ्तार किया जाए, हिसार की अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों से पिटाई करने वाली बीजेपी नेता ने सफाई देते हुए कहा कि ‘मैं अपने इलाके आदमपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर अनाज मंडी गई थी, वहां पर मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को अनाज की बिक्री में किसानों को आ रही परेशानियों की जानकारी दी, बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का आरोप है, कि किसानों की समस्याएं बताने पर मार्केट कमेटी के सचिव ने उनको अपशब्द कहे और बदतमीजी की उनको गालियां भी दी, इसके बाद उन्होने सचिव को सबक सिखाने के लिए उसकी पिटाई की, मामले को तूल पकड़ने के बाद बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पर मुकदमा दर्ज किया गया है |