बिहार के दरभंगा के हायाघाट में बाढ़ पीड़ितों से जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव बुलेट पर सवार हो कर मिलने पहुंचे, इस दौरान रास्ते में रेलवे का पुल आने के पर पप्पू यादव रेलवे लाइन के बीचो-बीच बुलेट से रेल पुल पार किया, इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे, जिस रास्ते पर पैदल चलना कठिन है, वहां एक पूर्व सांसद द्वारा रेलवे के नियमों की धज्जियां उड़ाकर ट्रैक पर बुलेट चलाकर जाना से कई सवाल खड़े होते हैं, पप्पू यादव ने हायाघाट पहुंचकर रेल पटरी पर रात गुजारने वाले बाढ़ पीड़ितों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओं को सुना, पप्पू यादव ने नाव से भी गावं-गांव घूमकर इलाके का मुआयना किया, और पीड़ितों के लिए दो नये चापाकल लगवाने के लिए नगद रुपये दिए, वहीं मीडिया से बात करते हुए
पप्पू ने बिहार सरकार को डिजास्टर सरकार बताया, और सरकार को क्वारंटीन में रहने को कहा, पप्पू ने कहा कि विपदा के समय नीतीश सरकार और सिंचाई मंत्री और आपदा मंत्री कही नजर नहीं आते है |