देश की राजधानी दिल्ली में सीएए और एनआरसी के विरोध में हुई हिंसा की जांच रही क्राइम ब्रांच ने PFI के सदस्य दानिश अली को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने दानिश को चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, दिल्ली पुलिस ने दानिश अली को राजधानी में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है, दिल्ली पुलिस साइबर सेल की मदद से PFI के सक्रिय सदस्यों की कॉल डिटेल खंगाल रही थी, आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दक्षिण दिल्ली में आगजनी, पथराव और मारपीट की कई वारदात हुई थी, जिसकी जांच में दिल्ली पुलिस ने पाया था कि दक्षिण दिल्ली के जामिया नगर, पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर, जाफराबाद, सीमापुरी और दरियागंज में हुई हिंसा में कई बांग्लादेशी भी शामिल थे, आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी इलाके में रहने वाले मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है