दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित मरकज तबलीगी जमात में 18 मार्च को हुए दीनी कार्यक्रम में करीब 3000 लोग शामिल हुए थे, बताया जाता है कि इस कार्यक्रम के बाद भी निजामुद्दीन में करीब 1500-1700 लोग इस मरकज में जमा थे, इस मरकज से 1000 से ज्यादा लोग निकाले गए, इन लोगों में से 334 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए इनमें 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, करीब 700 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है, हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने से सटी मरकज की 6 मंजिला बिल्डिंग में ये लोग जमा थे, सवाल पुलिस पर भी उठता है कि दिल्ली में डिजास्टर एक्ट और कंटीजियश डिसीज एक्ट लागू है, जिसमें 5 से अधिक लोगों के एक जगह जमा होने पर रोक है, इसके बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मस्जिद में पिछले दो दिनों के दौरान दिल्ली पुलिस को मिले 1830 व्यक्तियों में विदेशी शामिल हैं, इन विदेशी नागरिकों में ब्रिटेन और फ्रांस के नागरिक भी हैं तमाम रोक के बाद भी इस मरकज मस्जिद में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था और यह देश में कोरोना वायरस प्रसार का एक प्रमुख स्रोत बन गया है।