राजधानी दिल्ली के धौलाकुआं रिंग रोड के पास एनकाउंटर में पुलिस ने संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस के मुताबिक, इस संदिग्ध का नाम अबू युसूफ है और इसका संबंध आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से है, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के (डीसीपी) प्रमोद सिंह कुशवाहा, ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीती रात धौलाकुआं से करोल बाग को जोड़ने वाली रिज रोड के पास एनकाउंटर के बाद इस आतंकी को गिरफ्तार किया, इसके पास से दो IED और एक पिस्तौल बरामद हुआ है, बताया जाता है कि आंतकी ने दिल्ली में कई जगह पर रेकी की थी, वह लोन वुल्फ अटैक की प्लानिंग के साथ दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहा था, आतंकी की निशानदेही पर दिल्ली में कुछ जगहों पर छापेमारी की जा रही है, आपको बता दें कि गुरुवार को ही दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया था, कहा गया था कि पाकिस्तान के कुछ आतंकी दिल्ली में प्रवेश करने की फिराक में हैं जिनके निशाने पर कई वीवीआईपी हो सकते हैं, इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है और लगातार आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग कर रही है।