दिल्ली हिंसा मामले पर राज्यसभा में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दंगाई किसी भी जाति, धर्म और पार्टी का हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्यसभा में जवाब देते हुए कहा, उपद्रवियों को पाताल से ढूंढकर उन्हें कानून के समक्ष खड़ा करेंगे, साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दे दिया कि इस दंगे के पीछे साजिश थी जिसे जल्द ही बेनकाब किया जायेगा, विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए
शाह ने कहा कि रामलीला मैदान में ‘आरपार की बात उठी, थी, 17 फरवरी को एक युवक ने अमरावती में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे के वक्त रोड पर आ जाइए, 23 फरवरी को नार्थ ईस्ट दिल्ली में सात-आठ जगहों पर शुरू हुआ धरना सांप्रदायिक दंगे में बदल गया।