दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज में बड़ी धार्मिक सभा की अगुवाई करने वाले तबलीगी जमात के मौलाना साद और अन्य के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद के खिलाफ कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोई जनसभा आयोजित नहीं करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी सरकारी आदेश के उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है, जबकि जमात का कहना है कि उसने कानून के किसी प्रावधान का उल्लंघन नहीं किया है, आपको बता दें कि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से मंगलवार की सुबह 1033 लोगों को निकालकर अस्पतालों में पहुंचाया गया है जिसमें 24 कोरोना पॉजिटिव हैं जबकि 700 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।