नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में एक कैदी के सुसाइड से हड़कंप मच गया, देश की राजधानी में दिल्ली की अतिसुरक्षित जेल में कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, सुसाइड करने वाला कैदी रवि को जेल नम्बर 4 में रखा गया था, कैदी रवि पर अपनी सास की हत्या करने का आरोप है, उसने अपनी पत्नी, बच्चे और ससुर को भी घायल किया था, जेल अधिकारियों का कहना है कि 3 दिन पहले रवि ने दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में अपनी सास की हत्या की थी, उसी आरोप में वो तिहाड़ जेल में बंद था, बताया जाता है कि इससे पहले भी वह 2019 में POCSO और रेप मामले में करीब नौ महीने तक जेल में बंद रहा था।