दिल्ली: फर्जी ASI गिरफ्तार, मास्क नहीं पहनने वालों का काटती थी चालान

दिल्ली: फर्जी ASI गिरफ्तार, मास्क नहीं पहनने वालों का काटती थी चालान

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक फर्जी महिला एएसआई को गिरफ्तार किया है, पुलिस के अनुसार फर्जी ASI तमन्ना बाकायदा पुलिस वर्दी में रहती थी, वह सख्ती के साथ लोगों से बात करती थी, ताकि कोई भी उस पर शक न करे सके, खुद को एएसआई बताने वाली तमन्ना कोरोना महामारी के दौरान एक स्टार की वर्दी पहनकर लोगों का धड़ल्ले से चालान करती थी, वह चालान बुक रखती और जैसे ही कोई बिना मास्क के नजर आता, उसे पकड़कर तुरंत 500 का चालान काट देती थी, रोज की तरह फर्जी एएसआई तमन्ना शिकार की तलाश में आज फिर निकली और तिलक नगर थाना क्षेत्र में जब तमन्ना ने बिना मास्क लगाए एक शख्स को रोका और चालान भरने को कहा तो उसने शक होने पर तुरंत तिलक नगर थाने में शिकायत की जहां मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने फर्जी महिला एएसआई को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर फर्जी महिला एएसआई के पास चालान बुक और वर्दी बनवाई कहां से आई|

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *