दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच बकरीद की ड्यूटी को लेकर लापरवाही पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ गई, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की डीसीपी ने 36 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की डीसीपी विजयन्ता आर्या ने कार्य में ड्यूटी में लापरवाही पर जिले के 36 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है, दरअसल इन 36 पुलिसकर्मियों को ईद के मद्देनजर सुबह 5 बजे ही अपने इलाके में पहुंचना था, पुलिसकर्मियों के ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर नॉर्थ-वेस्ट डीसीपी विजयन्ता आर्या का गुस्सा फूट पड़ा |

इस नाफरमानी से नाराज डीसीपी ने कार्रवाई करते हुए 36 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया, कोरोना के दरम्यान पड़ रहे त्योहार को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन कराने के लिए भारी पुलिस बल को जगह जगह तैनात किया गया है, ताकि ज्यादा भीड़-भाड़ ना हो, जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों से बार-बार मस्जिद प्रशासन ने दूरी बनाकर नमाज अदा करने की अपील की, जामा मस्जिद में तैनात पुलिसकर्मियों ने थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही लोगों को मस्जिद में प्रवेश दिया गया |