भारत में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केंद्र सरकार सतर्क है, तो वहीं दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में आईपीएल मैच पर रोक लगा दिया है राजधानी में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है साथ ही दिल्ली के सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है, इसके अलावा जिन स्कूलों और कॉलेजों के एग्जाम खत्म हो गए हैं उनको भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है, एहतियातन राष्ट्रपति भवन भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है, दिल्ली में कोरोना के 6 मामलों समेत अब तक देश में कोरोना वायरस के 74 मामले सामने आ चुके हैं, पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना वायरस से देशवासियों को घबराने की जरूरत नहीं हैं. सरकार इसको लेकर सतर्क है।