जेएनयू के छात्र नेता शरजील इमाम के खिलाफ अलीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी हैं, तो वहीं शरजील इमाम का दूसरा भड़काऊ वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ केस दर्ज किया है, रविवार को पुलिस की दो टीमों ने दिल्ली में उसके अलग-अलग ठिकानों पर दबिशें दी, लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा, नागरिकता कानून के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गेट पर चल रहे धरने में देश विरोधी भाषण देने के आरोपी जेएनयू छात्र की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है,वहीं इस मामले में अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि का कहना है, कि शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है, हम दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के साथ कोर्डिनेशन कर रहे हैं, शरजील इमाम को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।