दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62 सीटों पर विजय के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने जीत की हैट्रिक लगाई, जबकि 42 से अधिक सीटों पर जीत का दावा करने वाली बीजेपी को 8 सीटें ही हासिल हुई, वहीं इस चुनाव में कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है, और पार्टी को पांच फीसदी से भी कम वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में दिल्ली में 15 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है, पार्टी के तीन उम्मीदवार- गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, बादली से देवेंद्र यादव और कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त ही अपनी जमानत बचा पाए ।