दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है, मेट्रो कोरोना संकट के बीच 169 दिन के बाद सोमवार से शुरू हो गई है, येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) के लिए मेट्रो चलाया गया, सुबह 7 बजे हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए मेट्रो रवाना हुई, मेट्रो में सफर करने के लिए कई नियम लागू किए गए हैं, मेट्रो में सफर करते समय यात्रियों को कई खास बातों का ध्यान रखना होगा, इसके लिए दिल्ली सरकार ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार किया है, जिसमें तमाम प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मेट्रो का परिचालन किया जा रहा है|

यात्रियों सफर करने में दिक्कत न हो इसके लिए मेट्रो स्टेशन के बाहर, एंट्री से पहले सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है, यहीं यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, अभी टोकन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक है, मेट्रो कार्ड इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को ही सफर की इजाजत है, मेट्रो कोच के अंदर एक मीटर की दूरी पर बैठना जरूरी होगा, नई गाइडलाइन्स के तहत एसी में ताजी हवा की मात्रा ज्यादा होगी, कंटेनमेंट जोन में मेट्रो स्टेशन नहीं खोले जाएंगे और न ही बंद स्टेशन पर मेट्रो रुकेगी |