मोदी कैबिनेट का फैसला, खरीफ की 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया,धान में 53 रुपए का इजाफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल होने के बाद ये पहली कैबिनेट बैठक थी,इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें खरीफ की 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की मंजूरी दी गई है, सरकार का कहना है कि नया एमएसपी से किसानों की फसल के लागत मूल्य का 50-83% ज्यादा है,धान का एमएसपी 53 रुपए बढ़ाकर 1,868 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है,इसके साथ ही छोटे और मध्यम उद्योगों से जुड़ी योजनाओं को भी मंजूरी दी गई, इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा- जब हमने आत्मनिर्भर भारत अभियान लॉन्च किया तो हमने केवल एमएसएमई सेक्टर की परिभाषा ही नहीं बदली, बल्कि ऐसे कई प्रस्तावों को भी लागू किया, जिससे इसका प्रारूप बदला जा सके यह कदम लघु और मध्यम उद्योगों को मदद करने में कारगर साबित होगा, इससे देशभर में रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *