दिल्ली: सीएए के विरोध में हिंसा, एक कॉन्स्टेबल समेत 18 की मौत

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मौजपुर और जाफराबाद इलाके में भारी हिंसा हुई, CAA के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोगों ने सुरक्षा बलों पर जमकर पत्थराव किया, इस दौरान सिर में चोट लगने से दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल समेत चार लोगों की मौत हुई है, जबकि शाहदरा के पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा सहित कई पुलिसकर्मी हिंसक झड़प के दौरान घायल हुए हैं, सीएए के विरोध और समर्थन करने वालों के बीच सोमवार की सुबह मौजपुर इलाके में करीब 10 बजे हिंसा शुरू हुई, जहां दोनों समूह एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे. इसके बाद हिंसा बढ़ी तो लोग मौजपुर और जाफराबाद से जोड़ने वाली सड़क पर पहुंच गए, दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे, पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, सुरक्षा कारणों से मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए, शाम 5 बजे तक हिंसा और आगजनी की वजह से आसपास के इलाके जाफराबाद, भजनपुरा और करावल नगर में झड़प हुई, देर रात उपद्रवियों ने गोकुलपुरी के टायर बाजार में आग लगा दी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *