दिल्ली हिंसा के मामले फरार चले रहे आप पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ताहिर हुसैन ने राजधानी के राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दी थी, जज ने सुनवाई से इनकार करते हुए अर्जी खारिज कर दी, जिसके बाद ताहिर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, सरेंडर अर्जी पर सुनवाई के दौरान ताहिर हुसैन के वकील ने कहा कि कोर्ट या तो कोई ऑर्डर कर दे या फिर किसी दूसरी कोर्ट में अर्जी को ट्रांसफर कर दे, जज ने कहा कि यह हमारे जुरीडिक्शन में नहीं आता है, इसके बाद ताहिर जैसे ही कोर्ट की पार्किंग में गया उसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया, ताहिर हुसैन के खिलाफ आईबी के हेड कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा के परिवार ने 28 फरवरी को हत्या का केस दर्ज करवाया था, अंकित शर्मा का शव ताहिर के घर के नजदीक एक नाले से मिला था, हिंसा में ताहिर का नाम आने के बाद आम आदमी पार्टी ने पार्षद ताहिर को पार्टी से निलंबित कर दिया था।