कोरोना महामारी से जंग के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, बॉलीवुड शहंशाह ने ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों के परिवार की मदद के लिए मासिक राशन देने का ऐलान किया है, अमिताभ बच्चन की पहल के बाद सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स ने भी उनकी इस पहल का समर्थन किया है, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने अपने एक बयान में कहा, जिस स्थिति में हम हैं, उसमें अमिताभ बच्चन की ओर से शुरू की गई पहल ‘वी आर वन’ का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स ने समर्थन किया, एक लाख परिवारों को एक महीने के राशन के लिये वित्तपोषण किया जाएगा।