अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है, वहीं फिल्मों के साथ ही समसामयिक विषयों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली ‘बॉलीवुड क्वीन’ कंगना रनौत की डिजिटल टीम ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर निशाना साधते हुए, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का बहिष्कार करने का आरोप लगाया है, उनकी टीम ने हाल ही में दीपिका के एक लेख का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया जिसमें सुशांत और कंगना दोनों को शादी में आमंत्रित नहीं किया था, इसमें आगे कहा गया है कि कैसे अभिनेत्री ने एक पाकिस्तानी एजेंट को काम पर रखा था।

वहीं डिजिटल टीम ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर निशाना साधते हुए लोगों के डिप्रेशन के नाम पर कारोबार करने का आरोप लगाया है, दरअसल दीपिका अवसाद से जुझ रहे लोगों की लिए एक संस्था चलाती हैं उनकी संस्था लोगों को डिप्रेशन से उभरने में मदद कर चर्चा में बनी रहती है, हाल ही में पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, इसमें उन्होंने लिखा था, ‘मेरे बाद दोहराएं।’ इसको लेकर ही कंगना की टीम ने दीपिका पर निशाना साधा है|

सुशात सिंह राजपूत की मौत के बाद उठते सवाल को लेकर छिड़ी नई बहस में कई सितारे सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ चुके हैं, वहीं दूसरी ओर कंगान लगातार बॉलीवुड हस्तियों को आड़े हाथ ले रही हैं उनके निशाने पर आलिया भट्ट से लेकर करण जौहर तक हैं|