दुनियाभर में कोरोना महामारी से मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है, अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,345,751 हो गई है, जबकि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इसकी चपेट में आने से करीब 74,697 लोगों ने अपनी जान गंवाई है इनमें 2 लाख 78 हजार 428 लोग रिकवर्ड हो चुके हैं, कोविड-19 के मामले शक्तिशाली देश अमेरिका भी हताश है यहां 3,67004 लोग कोरोना से पीड़ित हैं, कोरोना वायरस संक्रमण से 10,871 लोगों की मौत हुई है, अमेरिका में हेल्थ एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि कोरोना से 1 से 2 लाख लोगों की मौत होगी, जबकि इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से सबसे ज्यादा 16,523 लोगों की मौत इटली में हुई है, तो वहीं स्पेन में कोरोना वायरस के चपेट में आने से 13,341 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
