ऑटो एक्सपो-2020 में देश दुनिया की तमाम कार निर्माता कंपनियों ने हिस्सा लिया, इस मौके पर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई गाड़ियां पेश हुई इन्हीं इलेक्ट्रिक कारों में चीन की ऑटोमोबाइल्स कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) का दावा है कि Ora R1 दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार जल्द ही भारत में लॉन्च होगी, GWM Ora R1 की कीमत भारत में करीब 6.2 लाख रुपये से 8 लाख रुपये के बीच हो सकती है, यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 351 किलोमीटर तक चल सकेगी, जीडब्लूएम आर 1 स्टैंडर्ड और फास्ट चार्जिंग दोनों टेक्नोलॉजी के साथ आती है, इसकी बैटरी को 40 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. ओरा की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।