देवभूमि में दौड़ेगी मेट्रो, हरिद्वार-ऋषिकेश-देहरादून में चलेगी ट्रेन

देवभूमि में दौड़ेगी मेट्रो, हरिद्वार-ऋषिकेश-देहरादून में चलेगी ट्रेन

हिमांशु चौहान/उत्तराखंड में भी आप मेट्रो ट्रेन की सवारी कर सकेंगे, 2024 तक हरिद्वार-ऋषिकेश और देहरादून के बीच मेट्रो ट्रेन चल सकेंगी, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में यूनिफाइड मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में मेट्रो रेल परियोजना के प्लान को मंजूरी दी गई, दो चरणों के तहत तीन शहर हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के बीच मेट्रो ट्रेनों को संचालित किया जाएगा, जिसको लेकर त्रिवेंद्र सरकार ने कदम बढ़ाते हुये जल्द डीपीआर पूरा करने के आदेश दिया है, उत्तराखंड मेट्रो रेल के एमडी जितेंद्र त्यागी ने देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश मेट्रो लाइट सिस्टम पर कहा कि एलआरटीएस आधारित परियोजना के कॉरीडोर की कुल लंबाई 35 किलोमीटर होगी, इसमें करीब 3800 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, इसमें 50 फीसद धनराशि केंद्र सरकार वहन करेगी,पहले चरण में उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार से ऋषिकेश तक मेट्रो चलाने का फैसला किया है, जबकि दूसरे चरण में नेपाली फार्म से देहरादून तक मेट्रो ट्रेनों को चलाया जाएगा, हरिद्वार से ऋषिकेश तक 20 मेट्रो स्टेशन बनेंगे, मेट्रो लाइन के आसपास की भूमि का भी अधिग्रहण किया जाएगा, उन्होंने बताया कि देहरादून शहर के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सहयोग से रोप-वे प्रणाली की डीपीआर भी तैयार की जा रही है, हरिद्वार शहर की पीआरटी के संबंध में उन्होंने बताया कि यहां पॉड कार चलाई जाएंगी, इसके लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, सड़क के साथ-साथ इसका ट्रैक बनाया जा सकता है।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *