देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए, लॉकडाउन को फिर दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया, अब लॉकडाउन-4 देश में 18 मई से 31 मई तक जारी रहेगा, गृहमंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार राज्यों को अधिकार होगा जिसमें राज्य सरकार कंटेनमेंट जोन तय कर सकेंगे, लॉकडाउन-4 में तीन जोन की जगह अब 5 जोन होंगे, हॉटस्पॉट जोन में सख्ती रहेगी, रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा, घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय उड़ान और मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी, होटल, रेस्टोरेंट्स, स्कूल और सोशल गैदरिंग वाले स्थान बंद रहेंगे। गृहमंत्रालय की ओर से कहा गया कि राज्य सरकारें गाइडलाइन में बदलाव नहीं करें।