देशभर में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लागू लॉकडाउन को फिर 2 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा, दो दिनों बाद लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन को और दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है, गृह मंत्रालय ने बकायदा इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है, देशभर को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोनों में बांटा जा रहा है, आपको बता दें कि देश को 733 जोनों में बांटा गया है इनमें 130 रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन जबकि 319 ग्रीन जोन घोषित किए गए हैं, ग्रीन जोन में सभी बड़ी आर्थिक गतिविधियों की छूट दी जाएगी, ग्रीन जोनों में बसें चल सकेंगी, लेकिन बसों की क्षमता 50% से ज्यादा नहीं होगी, ग्रीन जोन के जिलों में नाई की दुकानें, सैलून समेत अन्य जरूरी सेवाएं और वस्तुएं मुहैया कराने वाले संस्थान भी 4 मई से खुल जाएंगे, लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स मॉल बंद रहेंगे।
![देशभर में लॉकडाउन 3 मई से 17 मई तक और बढ़ा-MHA](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2020/05/India-Gate-Amit-Mehta-1.jpg)