देशभर में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 6412 हो गई है,इनमें से 504 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5709 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, भारत में अब तक कोरोना वायरस से कुल 199 लोगों की मौत हो चुकी है, देश में पिछले 12 घंटों में कोरोना संक्रमण के 547 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 30 लोगों की मौत हुई है, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 757 मामले सामने आए हैं, यहां कोविड-19 महामारी से 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है, स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे अधिक 1586 कोरोना पॉजिटिव के मामले महाराष्ट्र से समाने आये हैं, कोरोना से सर्वाधिक 97 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई, इनमें 1364 केस एक्टिव हैं और 125 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है