कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 684 नए मरीज सामने आये हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 29 हजार 680 लोग संक्रमित हैं इनमें से 21 हजार 632 का इलाज चल रहा है, और 6868 ठीक हुए हैं जबकि 934 लोगों की मौत हुई है, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार ने बताया कि देश में कोरोना के 21632 एक्टिव केस हैं, और हमारा रिकवरी रेट 23.83 फीसदी हो गया है, देश में 17 ऐसे जिले हैं जहां पहले केस आए थे, लेकिन पिछले 28 दिनों में यहां कोई नये मामले सामने नहीं आए हैं, वहीं ICMR का कहना है कि कोरोना के लिए कोई थैरेपी नहीं है, ऐसे में प्लाज्मा थैरेपी को इसके लिए इलाज नहीं कहा जा सकता है, आईसीएमआर ने सिर्फ अध्ययन करने के लिए इस थैरेपी को शुरू किया है, जब तक इसकी प्रभाविकता साबित नहीं होगी, प्लाज्मा थैरेपी को लेकर किसी प्रकार का दावा नहीं किया जाना चाहिए